दरभंगा में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर:अतिक्रमण को कराया गया खाली, पक्के मकान-शेड ध्वस्त

Dec 16, 2025 - 19:30
 0  0
दरभंगा में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर:अतिक्रमण को कराया गया खाली, पक्के मकान-शेड ध्वस्त
दरभंगा नगर निगम की जमीन पर सालों से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए मंगलवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की। एसडीएम विकास कुमार के नेतृत्व में नगर निगम के कर्मियों और प्रशासनिक टीम ने वार्ड संख्या-21 के अंबेडकर नगर में अभियान चलाकर जुबेर और यासमीन की ओर से बनाए गए पक्के मकान व शेड को ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान बुलडोजर चलता देख इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्रवाई जारी रखी और अतिक्रमण हटाने का काम पूरा किया। नगर निगम की जमीन पर कब्जा अधिकारियों ने बताया कि संबंधित जमीन नगर निगम की है, जिस पर लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया था। पहले नोटिस दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। जिनकी संरचना तोड़ी गई, उनका कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और राजनीतिक दबाव में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने प्रशासनिक कदम पर आपत्ति जताई। स्थानीय अशर इमाम ने आरोप लगाया कि जब धारा 144 लागू है, तब बिना न्यायालय के आदेश के किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की पहले से सूचना नहीं दी गई। उनका कहना था कि यदि यह नगर निगम की जमीन है तो सालों पहले ही क्यों नहीं कब्जा मुक्त कराया गया, आज ही कार्रवाई क्यों की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि मकान का होल्डिंग नंबर और रसीद समेत सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। नगर निगम के सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नगर आयुक्त और जिला प्रशासन के आदेश पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह वार्ड 21 का मामला है और सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार यह जमीन नगर निगम की है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कार्रवाई एसडीओ के नेतृत्व में की जा रही है, जिसमें जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, नगर निगम के कर्मी और नगर थाना की पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News