'थकावट मिटाने के लिए पीने वालों को पकड़ा जा रहा':मांझी बोले- शराब तस्करी करने वाले चुनाव लड़ रहे; शराबबंदी सही, लेकिन प्रशासन का रवैया गलत

Dec 9, 2025 - 13:30
 0  0
'थकावट मिटाने के लिए पीने वालों को पकड़ा जा रहा':मांझी बोले- शराब तस्करी करने वाले चुनाव लड़ रहे; शराबबंदी सही, लेकिन प्रशासन का रवैया गलत
पटना के बीजेपी ऑफिस में नेताओं की अहम बैठक चल रही है। दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक के दौरान नेताओं ने PM नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है। नीतीश कुमार लगातार एक्शन में हैं। मुख्यमंत्री ने आज कच्ची दरगाह पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। पढ़िए बिहार की राजनीति से जुड़ी खबरें मांझी बोले- कंटेनर से शराब आ रही, पकड़े सिर्फ गरीब जा रहे बिहार में शराबबंदी कानून के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने थोड़ी-थोड़ी पीया करो की फिर से वकालत की है। मांझी ने कहा है कि, शराबबंदी कानून बहुत अच्छा है। इससे घरेलू हिंसा खत्म होती है। जो शराब पीकर काम करता है उसका मानसिक संतुलन खराब रहता है। शराबबंदी तो बहुत ही जरूरी है। कभी-कभी इसमें कुछ ऐसी बातें आती हैं जिसपर हम कहने को मजबूत हो जाते हैं। नीतीश कुमार जी ने तीसरी समीक्षा मेरे ही कहने पर की थी। ऐसे लोगों को पकड़ा जा रहा है। आज 6 लाख केस दर्ज हुए हैं। 4 लाख गरीब लोगों पर केस हैं। ये लोग कोई तस्कर नहीं है। थकावट को दूर करके शराब पीने वालों को पकड़ा जा रहा है। माफिया जो हजार-हजार लीटर शराब बेच रहे हैं। ये लोग चुनाव लड़ रहे हैं। इन्हें पकड़ना चाहिए। पुलिस और अधिकारियों की मिलीभगत से शराब माफिया फल-फूल रहा है। कच्ची दरगाह, बिदुपुर ब्रिज का सीएम ने किया निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार एक्टिव मोड में हैं। वो विकास कार्यों का जायदा ले रहे हैं और दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। मंगलवार को नीतीश कुमार कच्ची दरगाह-बिदुपुर ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए। पटना में बीजेपी नेताओं की अहम बैठक पटना के बीजेपी ऑफिस में नेताओं की अहम बैठक चल रही है। दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक के दौरान नेताओं ने PM नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है। नीतीश कुमार लगातार एक्शन में हैं। मुख्यमंत्री ने आज कच्छी दरगाह पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। पटना में बीजेपी ऑफिस में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इस बैठक में राज्यभर के सभी जिलों से आए क्षेत्रीय प्रभारी मौजूद हैं। पार्टी नेताओं ने बताया कि बैठक का उद्देश्य चुनाव के दौरान किए गए संगठनात्मक काम की समीक्षा करना और आने वाले दिनों में पार्टी के कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से जमीन पर उतारने की रणनीति तय करना है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बिहार की पॉलिटिकल खबरों के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News