तीन महीने में दो बार हो गई इस शख्स की मौत, माजरा जान हो जाएंगे हैरान
Jamui News: जमुई के गिद्धौर प्रखंड से अजब मामला सामने आया है. प्रखंड क्षेत के छेदलाही गांव निवासी गुलो तांती नामक व्यक्ति की मौत 20 दिसंबर 2023 को हुई थी. इसके बाद उसके नाम से जनवरी 2024 में मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था. लेकिन, कुछ बिचौलियों ने दूसरे प्रमाण पत्र में उसकी मौत की तारीख 9 फरवरी 2024 दिखाकर दो लाख रुपये की सहायता राशि निकाल ली.
What's Your Reaction?