छपरा में आज 3 घंटे का पावर कट:सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक नहीं रहेगी लाइट, 33 केवी फीडर में मरम्मत का काम

Sep 9, 2025 - 08:30
 0  0
छपरा में आज 3 घंटे का पावर कट:सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक नहीं रहेगी लाइट, 33 केवी फीडर में मरम्मत का काम
छपरा में विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि नगरा ग्रिड से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति 9 सितंबर 2025 को बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी। अमनौर ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी फीडर पर मरम्मत और रख-रखाव कार्य किया जाएगा। सहायक विद्युत अभियंता बनियापुर अमरजीत कुमार और नगरा विद्युत अवर अभियंता मोहम्मद ओबैदुल्लाह अंसारी ने बताया कि इस दौरान पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपने दैनिक कार्यों की पूर्व तैयारी करने की अपील की है। घरों, दुकानों और कार्यालयों में बिजली से जुड़े कार्यों को निर्धारित समय से पहले निपटाने का सुझाव दिया है। 33 केवी फीडर पर होगा तकनीकी कार्य विभाग ने बताया कि तीन घंटे की अवधि में 33 केवी फीडर पर तकनीकी कार्य किए जाएंगे। इसमें उपकरणों की जांच, लाइन की मरम्मत और ग्रिड से जुड़े अन्य कार्य शामिल हैं। कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। विभाग ने आश्वासन दिया है कि उपभोक्ताओं को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए पूरी टीम तैनात रहेगी। मरम्मत कार्य के बाद बिजली आपूर्ति व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। नगरा और आसपास के क्षेत्र के लोगों को तीन घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News