गोपालगंज में दो दिनों में दूसरी डरावनी वारदात, महज दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. पटना में नाबालिग छात्रा की मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि अब गोपालगंज में दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस सनसनीखेज वारदात ने सबको झकझोर दिया है. इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर निशाना साधा है.
लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा
आरोपी की पहचान मोहम्मद सारिक के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहनेवाला है. गोपालगंज में बाइक के शोरूम में पेंटर का काम करता है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा, लेकिन बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
घर के बाहर खेल रही बच्ची के साथ सारिक ने की हैवानियत
जानकारी के मुताबिक, मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और वहीं बने मेज पर बैठ गई थी. इसी दौरान मोहम्मद सारिक वहां पहुंचा और मासूम के साथ हैवानियत की. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़ी और स्थानीय लोग तुरंत जुट गए. गुस्साए ग्रामीणों ने बच्ची के शरीर पर खून देख आरोपी को पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार, मासूम की मां फिनाइल और डिटर्जेंट बनाने का काम करती हैं.
मासूम की हालत नाजुक
मासूम की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. घटना के तुरंत बाद उसे गोपालगंज के माडर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए PMCH, पटना भेजा गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
दो दिनों में दूसरी घटना
यह गोपालगंज में दो दिनों में दूसरी दुष्कर्म की घटना है. बीते 24 घंटे में नगर थाना क्षेत्र हनुमानगढ़ी में भी सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसमें आरोपी अभी फरार है. दोनों मामलों की जांच के लिए FSL टीम तैनात की गई है.
Also Read: पटना में DSP को कुचलने की कोशिश? युवक को रौंदने के बाद ड्राइवर ने सरकारी गाड़ी पर चढ़ाया ट्रक
The post गोपालगंज में दो दिनों में दूसरी डरावनी वारदात, महज दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0