गोगरी में लगा राष्ट्रीय लोक अदालत:बैंकों और विभागीय मामलों का निपटारा, सैकड़ों ऋण धारकों को मिली राहत
गोगरी विधिज्ञ कार्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के ऋण, सर्टिफिकेट दावा और सिविल मामलों का समाधान किया गया। लोक अदालत में दो बेंचों का गठन किया गया था। गोगरी, परबत्ता और बेलदौर प्रखंड से सैकड़ों ऋण धारक लोक अदालत में पहुंचे। स्टेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने ऋण धारकों से समझौता कर राशि वसूल की। विद्युत और दूरसंचार विभाग के बकाया मामलों में भी वसूली की कार्रवाई की गई। लोक अदालत में यूको बैंक, यूनियन बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ-साथ बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक गोगरी के प्रबंधक मोहम्मद सरफराज अंसारी सहित कई बैंक कर्मी मौजूद रहे। बैंक अधिकारी, इंश्योरेंस प्रबंधक और विभागीय कर्मचारी पूरे दिन निपटारे में जुटे रहे। लोक अदालत में सुलह कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे कई मामलों का तत्काल समाधान किया जा सका।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0