मंझेली चौक पर अतिक्रमण से लगा भीषण जाम:सड़क पर दुकानदारों ने फैलाया सामान, एम्बुलेंस समेत सभी वाहन फंसे

Sep 14, 2025 - 00:30
 0  0
मंझेली चौक पर अतिक्रमण से लगा भीषण जाम:सड़क पर दुकानदारों ने फैलाया सामान, एम्बुलेंस समेत सभी वाहन फंसे
पूर्णिया के बेलौरी-सोनौली सड़क मार्ग स्थित मंझेली चौक पर शनिवार को दिनभर यातायात ठप रहा। दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम इतना अधिक था कि पैदल चलने वालों को भी निकलने में परेशानी हुई। बंगाल से पूर्णिया जा रही एक एम्बुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही। तीन घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंझेली चौक पर दुकानदार नियमित रूप से सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाते हैं। दो साल पहले प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया था। लेकिन धीरे-धीरे दुकानदारों ने फिर से सड़क पर कब्जा कर लिया। जितिया पर्व के मौके पर दुकानदारों ने सड़क किनारे अपना सामान फैला दिया। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। वाहन चालकों का कहना है कि दुकानदारों से सामान हटाने को कहने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि नियमों की अनदेखी से मंझेली चौक पर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। वाहन चालकों ने यातायात व्यवस्था में सुधार की भी मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News