गयाजी में चौरसिया समाज ने कांग्रेस को दिया समर्थन:कहा- शहर में समाज के 1100 परिवार रहते, फिर भी अन्य दलों ने हमारी उपेक्षा की

Sep 4, 2025 - 20:30
 0  0
गयाजी में चौरसिया समाज ने कांग्रेस को दिया समर्थन:कहा- शहर में समाज के 1100 परिवार रहते, फिर भी अन्य दलों ने हमारी उपेक्षा की
गयाजी के नई गोदाम में चौरसिया कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति ने आगामी विधानसभा, लोकसभा और अन्य निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी और उनके भावी प्रत्याशी डॉ. अखौरी ओंकार नाथ (मोहन श्रीवास्तव) को समर्थन देने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष अनुज कुमार चौरसिया ने कहा कि शहर में चौरसिया समाज के 1100 से अधिक परिवार रहते हैं। फिर भी विभिन्न राजनीतिक दलों ने समाज की उपेक्षा की है। इसी कारण समाज ने कांग्रेस और मोहन श्रीवास्तव को समर्थन देने का निर्णय किया है। समाज ने कांग्रेस पार्टी के साथ कार्य का लिया संकल्प मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि उनके आवास पर हुई बैठक में पान कारोबारी चौरसिया परिवारों ने अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा कि समाज ने कांग्रेस पार्टी के साथ एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया है। बैठक में जिलाध्यक्ष अनुज कुमार चौरसिया, राष्ट्रीय प्रांत संरक्षक रामजी प्रसाद चौरसिया, युवा अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें सलाहकार सुजीत चौरसिया, मुख्य सचिव बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव शशि कुमार और उपाध्यक्ष विवेक चौरसिया व ललित चौरसिया शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News