केंद्र में सवर्ण तो प्रदेश में वैश्य समाज के हाथ में भाजपा की कमान, कौन हैं बिहार के नए अध्यक्ष 

Dec 15, 2025 - 18:30
 0  0
केंद्र में सवर्ण तो प्रदेश में वैश्य समाज के हाथ में भाजपा की कमान, कौन हैं बिहार के नए अध्यक्ष 

BJP Bihar President: भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को बनाने के बाद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा कर दी है. बिहार के नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दरभंगा विधानसभा के विधायक संजय सरवागी हैं. संजय सरवागी वैश्य समुदाय से आते हैं तो वही नितिन नबीन कायस्थ (सवर्ण) हैं. पहले ये दायित्व दिलीप जायसवाल के पास था. दिलीप जायसवाल साल भर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाले. 

कौन हैं संजय सरावगी ?

28 अगस्त 1969 को जन्मे संजय सरावगी 55 साल के हैं और वैश्य समुदाय से संबंध रखते हैं. वे भाजपा के पुराने और भरोसेमंद नेताओं में शामिल माने जाते हैं और कारोबारी वर्ग में उनकी अच्छी पकड़ है. मिथिलांचल की राजनीति में दरभंगा का विशेष महत्व रहा है, जहां संजय सरावगी का प्रभाव भी देखा जाता है. 

विद्यार्थी परिषद से हुई शुरुआत 

दरभंगा के गांधी चौक के रहने वाले संजय सरावगी ने एमकॉम और एमबीए की पढ़ाई की है. छात्र जीवन से ही उन्होंने राजनीति में कदम रख दिया था और अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के माध्यम से की.

Also read: संजय सरावगी बने बिहार बीजेपी के चीफ, दिलीप जायसवाल की लेंगे जगह

2005 से लगातार विधायक 

साल 1995 में भाजपा से जुड़े संजय सरावगी पहली बार 2005 में विधानसभा चुनाव लड़े. राजद के सुल्तान अहमद के बाद वो दरभंगा से मार्च 2005, नवंबर 2005, 2010, 2015, 2020 और 2025 का विधानसभा चुनाव लगातार जीतते रहे हैं. वो 6 बार लगातार दरभंगा से विधायक चुने जाते रहे हैं. 

The post केंद्र में सवर्ण तो प्रदेश में वैश्य समाज के हाथ में भाजपा की कमान, कौन हैं बिहार के नए अध्यक्ष  appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief