किशनगंज में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव:परिजन बोले-दो दिन पहले ससुराल गई थी, हत्या की जताई आशंका

Sep 9, 2025 - 16:30
 0  0
किशनगंज में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव:परिजन बोले-दो दिन पहले ससुराल गई थी, हत्या की जताई आशंका
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के तातीबस्ती वार्ड नंबर 06 में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मोनिका कुमारी बोसाक पति सूरज बसाक के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मोनिका का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया। मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी लगभग 22 अप्रैल 2025 को हुई थी, और उसका मायका बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पलासमनी में है। इस घटना ने परिवार और आसपास के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप मृतका के पिता ने बताया कि दो दिन पहले ही वे अपनी बेटी को विदा कर ससुराल लाए थे। उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी उनसे दहेज की डिमांड की जा रही थी, जो पूरा नहीं होने पर उसके ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। पिता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। जांच में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News