इस बार दुर्गा पूजा समिति ने भव्य रूप से पूजा मनाने का लिया निर्णय

Aug 5, 2025 - 04:30
 0  0
इस बार दुर्गा पूजा समिति ने भव्य रूप से पूजा मनाने का लिया निर्णय
सिटी रिपोर्टर| अंबा प्रखंड मुख्यालय अंबा के औरंगाबाद रोड में स्थित श्री मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार भव्य रूप से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए समिति के सदस्यों ने रविवार की देर रात दुर्गा मंदिर परिसर में एक बैठक की है। बैठक में सदस्यों ने भव्य रूप से पूजा मनाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही समिति का पुनर्गठन किया गया । सदस्यों ने बताया कि समिति में मुख्य संरक्षक नवीन कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, संरक्षक मंडल में राहुल सिंह व संतोष गुप्ता, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कंचन गुप्ता, उपाध्यक्ष आलख शर्मा, संजय मालाकार, वीरेंद्र गुप्ता, राहुल शर्मा, विनय गुप्ता व गुड्डू पासवान, सचिव नागेंद्र सिंह, उपसचिव संतोष पांडेय, विनय गुप्ता, निकेतन, अमित मालाकार, दिवाकर सोनी व मनीष गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष रंजन शर्मा तथा सदस्य के रूप में विशाल गुप्ता, मोंटी गुप्ता, बिल्टू मालाकार, विवेक कुमार, संतोष कुमार, रंजन मालाकार, गौतम मालाकार, कुंदन विश्वकर्मा समेत अन्य लोगों को जिम्मेवारी दी गई है। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय ली गई है कि इस बार टेंट लाइट पंडाल बाहर से मंगवाया जाएगा। इसके लिए नागेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, दिवाकर सोनी, अमित मालाकार व विक्रांत गुप्ता को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा मूर्ति के लिए भी नागेंद्र सिंह के साथ अलख शर्मा, विनय गुप्ता, राहुल शर्मा आदि को जिम्मेवारी दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News