अरवल​​​​​​​ के परासी गांव में जलजमाव:मंदिर और RTPS काउंटर जाने का रास्ता बंद, स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी

Oct 6, 2025 - 12:30
 0  0
अरवल​​​​​​​ के परासी गांव में जलजमाव:मंदिर और RTPS काउंटर जाने का रास्ता बंद, स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी
अरवल के सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत परासी के मुख्य गांव में जलजमाव के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदे नाली का पानी जमा होने से यहां के लोग न तो मंदिर में पूजा कर पा रहे हैं और न ही सरकारी आरटीपीएस काउंटर पर अपने कार्यों के लिए पहुंच पा रहे हैं। इस स्थिति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी है। परासी पंचायत के सिद्धेश्वर प्रसाद, बबलू कुमार, नोलश पासवान, सुधीर कुमार, मिथिलेश कुमार, दामोदर पासवान और बूट पासवान जैसे ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और मुखिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अरवल जिले के विधायक उनकी सुध नहीं लेते हैं और न ही पंचायत के मुखिया द्वारा कोई जन कल्याणकारी योजना चलाई जाती है। उनका आरोप है कि मुखिया प्रतिनिधि हमेशा से इस जलजमाव को देखते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विधायक पर काम न करने का आरोप कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब से अरवल जिले के विधायक महानंद जी बने हैं, तब से पारसी गांव में एक भी विकास का कार्य नहीं किया गया है। गंदे नाले के पानी की वजह से हैजा जैसी बीमारियों के फैलने की भी आशंका जताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी ग्रामीणों ने बताया कि विधायक इस रास्ते से गुजरते तो हैं, लेकिन गाड़ी में बैठे-बैठे ही हाथ हिलाते हुए निकल जाते हैं और कभी ग्रामीणों का हालचाल जानने नहीं आते। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में अच्छी खासी नाराजगी है। कुछ लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में नेता वादे करके भूल जाते हैं, लेकिन जनता कभी भूलने वाली नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे चुनाव के दिन नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News