पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य माँ जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का है. इस वीडियो को शेयर तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार के सीतामढ़ी जिले स्थित पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ मौजूद थे, जब अमित शाह ने स्नेहपूर्वक नीतीश कुमार को हाथ पकड़कर नीचे आसन पर बैठने का इशारा किया. लेकिन, सीएम नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए हाथ पीछे कर लिया और वह कुर्सी पर बैठ गए. यह वाकया वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हो रहा था, जब कार्यक्रम के संचालन के दौरान मंच पर सभी अतिथि मौजूद थे. अमित शाह ने नीतीश को बैठने का संकेत देते हुए उनका हाथ खींचा, लेकिन नीतीश कुमार ने हल्की मुस्कान के साथ हाथ पीछे कर लिया. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों और मीडिया कैमरों में कैद हो गया. वहीं इस दौरान जब सीएम नीतीश कुमार तिलक लगाया जा रहा था तो उन्होंने अपना सिर पीछे कर लिया.