UGC Act Protest के लिए बीजेपी वर्कर भी सड़क पर, बाढ़ में करणी सेना संग निकाला मार्च, करेंगे रोड जाम

Jan 27, 2026 - 15:30
 0  0
UGC Act Protest के लिए बीजेपी वर्कर भी सड़क पर, बाढ़ में करणी सेना संग निकाला मार्च, करेंगे रोड जाम
बाढ़/अनिरुद्ध कुमार. यूजीसी एक्ट के नए नियमों के विरोध में बाढ़ अनुमंडल में करणी सेना और भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से विरोध मार्च निकाला. यह मार्च बाढ़ के हॉस्पिटल चौक से शुरू होकर अनुमंडल कार्यालय तक पैदल निकाला गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी एक्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने अनुमंडलीय पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और नए नियमों को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष साकेत सिंह और युवा नेता संजीव सिंह ने चेतावनी दी कि अगर यूजीसी के नए नियमों पर सरकार ने पुनर्विचार नहीं किया तो 1 फरवरी को बाढ़ में रोड जाम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह नियम समाज के एक बड़े वर्ग के हितों के खिलाफ है. बाढ़ में हुए इस प्रदर्शन के बाद साफ है कि यूजीसी एक्ट को लेकर विरोध अब स्थानीय स्तर से आगे बढ़ते हुए बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News