Sasaram News: चिराग पासवान की सभा में RJD के झंडे! तेजस्वी का झंडा लहराते रहे युवक

Nov 7, 2025 - 11:30
 0  0
Sasaram News: चिराग पासवान की सभा में RJD के झंडे! तेजस्वी का झंडा लहराते रहे युवक
(रिपोर्टः अजीत कुमार) सासाराम के चेनारी विधानसभा में गुरुवार की शाम लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के सभा में कुछ युवक राष्ट्रीय जनता दल का झंडा लेकर पहुंच गए. मंच के सामने लहराने लगे. जिसे देखकर आसपास के लोग असहज महसूस करने लगे. ध्यान देने की बात यह है कि किसी ने एनडीए के इस चुनावी सभा में राजद का झंडा लहराने से नहीं रोका. चार-पांच युवकों की टोली पूरे कार्यक्रम में झंडा लेकर लहराते रहे, लेकिन ना हीं भीड़ से और ना ही मंच से किसी ने कोई नोटिस लिया. बता दें कि सासाराम में एनडीए के पिछले कई कार्यक्रमों में राजद के कार्यकर्ता झंडा लेकर पहुंच रहे हैं. दो दिन पहले तिलौथू में भी अभिनेता पवन सिंह के रोड शो के दौरान भी कुछ युवक आरजेडी का झंडा लेकर पहुंच गए थे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News