PHOTOS: गंगासागर में 85 लाख लोगों ने किया पुण्य स्नान, असम के पुलिसकर्मी की मौत
Table of Contents
Gangasagar Mela: मान्यता है कि जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है उस दिन गंगासागर में स्नान से सौ अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है और उन्हें मोक्ष यानि जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है. इसी सोच के साथ बुधवार को गंगा और सागर के संगम स्थल पर पुण्य स्नान के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास का दावा है कि बुधवार दोपहर 3 बजे तक 85 लाख तीर्थयात्री पावन डुबकी लगा चुके हैं.
सरकारी अधिकारियों और एनजीओ को सतर्क रहने के आदेश
सागरद्वीप स्थित मेला ऑफिस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंत्री ने बताया कि गुरुवार को भी लोग स्नान के लिए पहुंचेंगे. इसलिए रात भर जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस, विभिन्न एनजीओ को सतर्क रहने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि सीएम ममता बनर्जी राज्य सचिवालय में बने कंट्रोल रूम से मेले पर नजर रख रही हैं.

बृहस्पतिवार को 1:19 बजे तक है पुण्य काल
मकर संक्रांति और गंगासागर में पुण्य स्नान का शुभ मुहूर्त शुरू हो चुका है. बुधवार दोपहर 1:19 बजे से बृहस्पतिवार अपराह्न 1:19 बजे तक पुण्य काल है. ऐसे में गुरुवार को भी लोग गंगासागर में स्नान करेंगे. मंत्री का दावा है कि गंगासागर में विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी तीर्थयात्री पवित्र स्नान करने पहुंचे हैं. उनका दावा है फ्रांस, यूक्रेन, रूस, यूके और नेपाल से श्रद्धालुओं ने संगम स्थल पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगायी है.

समुद्र तट की सफाई के लिए 30 हजार प्रहरी तैनात
मंत्री ने बताया कि गंगासागर में 24 घंटे लोग स्नान कर रहे हैं. इसलिए हम सागर तट की साफ सफाई पर ध्यान रख रहे हैं. सागर तट की सफाई के लिए 30 हजार प्रहरी तैनात किये गये हैं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को मिला बंधन सर्टिफिकेट
गंगासागर में स्नान करने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन की ओर से बंधन प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. ताकि यहां संगम स्थल में स्नान करने वाले लोगों के पास परिचय पत्र हो. मंत्री ने बताया कि अब तक 5 लाख 75 हजार लोगों को बंधन सर्टिफिकेट जारी किया गया है.
Gangasagar Mela: सागर मेले में 272 आपराधिक मामले
मेले में पॉकेट मारी के 272 मामले दर्ज हुए हैं. इनमें 260 मामलों में शिकायतकर्ता को चोरी हुई वस्तु को लौटा दिया गया है. वहीं, विभिन्न मामलों में 772 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
गंगासागर में असम के एक पुलिसकर्मी की मौत
सागरद्वीप में हार्ट अटैक होने से एक तीर्थयात्री की मौत हो गयी. उसे गंगासागर मेला क्षेत्र में बने अस्थायी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हैम रेडियो को इसकी जानकारी दी गयी. हैम रेडियो वेस्ट बंगाल क्लब के सेक्रेटरी अंबरीश नाग विश्वास खुद वहां पहुंचे. एक घंटे की कोशिश के बाद उसकी पहचान हो पायी. मृतक का नाम मिथुन मंडल (51) बताया गया है. मिथुन असम में पुलिस टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत थे. वह अकेले गंगासागर मेले में पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें
गंगासागर मेला हुआ हाइटेक, पहली बार खुला ‘मे आइ हेल्प यू कियोस्क’
गंगासागर तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर पुलिस की पैनी नजर, किये विशेष इंतजाम
सरकारी के साथ निजी बसों को भी गंगासागर की ड्यूटी में लगाया गया
The post PHOTOS: गंगासागर में 85 लाख लोगों ने किया पुण्य स्नान, असम के पुलिसकर्मी की मौत appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0