Pakur: रेलवे साइडिंग से फिर शुरू हुई कोयला-पत्थर की ढुलाई, हाई लेवल बैठक के बाद बनी सहमति
रमेश भगत
Pakur: पाकुड़ रेलवे साइडिंग से सोमवार से कोयला और पत्थर की ढुलाई दोबारा शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार, हावड़ा में झामुमो नेताओं, पत्थर कोरोबारी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा के आह्वान पर पत्थर व्यवसायियों के सहयोग से साहिबगंज और पाकुड़ में रेलवे के जरिए होने वाली पत्थर और कोयला की रैक लोडिंग का काम बंद करा दिया गया था. इससे रेलवे और व्यापार से जुड़े कामकाज पर असर पड़ा था.
रेलवे ने की हाई लेवल मीटिंग
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों, पत्थर व्यवसायियों और झामुमो नेताओं के साथ कोलकाता में एक हाई लेवल कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में मुख्य रूप से ईस्टर्न रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर, झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य संजय गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में पत्थर व्यवसायी मौजूद रहे.
कई ट्रेनों के ठहराव को भी मंजूरी
बैठक के बाद झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने बताया कि रेलवे ने क्षेत्र की कई मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया है. उन्होंने बताया कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव, साहिबगंज में पूर्वी और पश्चिमी आरओबी (ओवरब्रिज) के टेंडर जल्द जारी करने और पाकुड़ से भागलपुर के लिए एक लोकल ट्रेन शुरू करने पर सहमति बनी है, जो दिल्ली जाने वाली ट्रेन से मेल खाएगी. इसके अलावा पाकुड़ में बंद पड़े एक्सीलेटर को चालू करने, साहिबगंज में लोको शेड निर्माण, वनांचल एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी का एक पूरा कोच जोड़ने सहित अन्य कई मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई है. बैठक के बाद सहमति बनने पर पत्थर और कोयला की ढुलाई फिर से शुरू कर दी गई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और मजदूरों को राहत मिली है.
ये भी पढ़ें…
Jharkhand Civic Elections: झारखंड में निकाय चुनाव का आज बजेगा बिगुल, दोपहर 2 बजे होगा ऐलान
The post Pakur: रेलवे साइडिंग से फिर शुरू हुई कोयला-पत्थर की ढुलाई, हाई लेवल बैठक के बाद बनी सहमति appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0