पटना में 3 डिसमिल जमीन के लिए बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। इस हत्या में पोता भी शामिल था। वारदात रामकृष्णा नगर की है। घटना 18 जुलाई की है। पुलिस ने आज मामले का खुलासा किया है। 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पहचान शिव भजन विश्वकर्मा (60) के रूप में हुई थी। बताया गया कि आरोपी बड़े बेटे आलोक नाथ ने उनको अपने घर बुलाया था। वहां जमीन को लेकर बहस हुई, जिसके बाद बेटे ने मारपीट शुरू कर दी। बेटे-पोते ने लोहे की रॉड सी पीट-पीटकर पिता को मार डाला। पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया,'हत्या में आलोक नाथ और उनके दोनों बेटों की भूमिका है। घर पर जब पिता आए तो जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। मारपीट में आरोपी की पत्नी ने बीच बचाव की कोशिश की,लेकिन दोनों ने बुजुर्ग की जान ले ली'। मारकर बॉडी सुनसान जगह फेंक दी 'बॉडी को छिपाने के लिए बाइक पर डाला और सुनसान जगह पर फेंक दिया। घटना में शामिल बाइक और लोहे की रॉड बरामद कर ली गई है। 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है'। शिवभजन विश्वकर्मा कंकड़बाग के चांदमारी रोड में रहते थे। 19 जुलाई को रामकृष्णा नगर इलाके के महादेवनगर से एक वृद्ध की बॉडी मिली थी। इसकी पहचान छोटे बेटे ने की थी। छोटे बेटे की शिकायत के आधार पर जब बड़े बेटे से पूछताछ की गई तो मामले के बारे में पता चला। गठित की गई थी टीम SP ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए ASP अभिनव और कंकड़बाग थानेदार अभय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इसके बाद छापेमारी कर के सभी को 5 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया। छोटे बेटे के साथ रहते थे बुजुर्ग शिवभजन विश्वकर्मा अपने छोटे बेटे के साथ रहते थे। पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। घर में छोटा बेटा, उसकी पत्नी और पोता रहते थे। बड़े बेटे के साथ उनका प्रॉपर्टी डिस्प्यूट लंबे समय से चल रहा था, जिसके चलते इस मर्डर को अंजाम दिया गया है।