मधुबनी में 8 दिसंबर को जॉब कैंप:श्रम संसाधन विभाग विभिन्न पदों पर देगा रोजगार, 10वीं-12वीं पास को मौका

Dec 5, 2025 - 20:30
 0  0
मधुबनी में 8 दिसंबर को जॉब कैंप:श्रम संसाधन विभाग विभिन्न पदों पर देगा रोजगार, 10वीं-12वीं पास को मौका
मधुबनी जिला नियोजनालय, श्रम संसाधन विभाग द्वारा 8 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप जिला परिषद कैंपस, मधुबनी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। इसका उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि Blink Commerce Pvt. Ltd. इस कैंप में 'पिकर पैकर' के 50 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित करेगी। चयनित उम्मीदवारों को गुरुग्राम और फारुखनगर में नियुक्त किया जाएगा। 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित युवाओं को 14,600 रुपए से 19,000 रुपए प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य सुविधाएँ भी मिलेंगी। NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण अनिवार्य इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण अनिवार्य है। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होते समय, उम्मीदवारों को अपने शिक्षण प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। कैंप में भाग लेने के लिए कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News