भू-माफियाओं की खैर नहीं, विजय सिन्हा बोले- मार्च तक दिखेगा सरकार के नए मैकेनिज्म का असर

Jan 26, 2026 - 18:30
 0  0
भू-माफियाओं की खैर नहीं, विजय सिन्हा बोले- मार्च तक दिखेगा सरकार के नए मैकेनिज्म का असर

Vijay Sinha: मुजफ्फरपुर जिले में 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भव्य मुख्य समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आम लोगों को भू-माफिया के डर से मुक्त करने के लिए एक मजबूत व्यवस्था तैयार कर रही है. इसका असर अगले मार्च महीने तक साफ नजर आने लगेगा.

जमीन से जुड़े कागज अब ऑनलाइन

डिप्टी सीएम ने बताया कि भूमि रिकॉर्ड में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को खत्म करने के लिए सरकार ने राजस्व महा अभियान शुरू किया है. इसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं. अब जमीन से जुड़े जरूरी दस्तावेजों की सर्टिफाइड प्रतियां ऑनलाइन मिल रही हैं, जिससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे.

अपराध में आई कमी

डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले एक साल में जिले में अपराध की घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई है. सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत करने और सुशासन को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. कई सरकारी योजनाएं जिले के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

परेड और झांकियों ने बढ़ाई शोभा

समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री ने होमगार्ड, मद्यनिषेध विभाग, सैफ और जिला पुलिस की संयुक्त परेड की सलामी ली. साथ ही विभिन्न विभागों की झांकियों का निरीक्षण किया. सुजनी कला में बेहतरीन योगदान के लिए गायघाट की निर्मला देवी को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में बदला रहेगा मौसम का हाल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

The post भू-माफियाओं की खैर नहीं, विजय सिन्हा बोले- मार्च तक दिखेगा सरकार के नए मैकेनिज्म का असर appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief