धनबाद सदर अस्पताल का रास्ता बंद होने पर भड़के अधिवक्ता, बोले- गुरुवार से बंद कर देंगे कोर्ट का कामकाज

Jan 28, 2026 - 18:30
 0  0
धनबाद सदर अस्पताल का रास्ता बंद होने पर भड़के अधिवक्ता, बोले- गुरुवार से बंद कर देंगे कोर्ट का कामकाज

Dhanbad Advocate Protest, धनबाद, (प्रतीक पोपट) : सदर अस्पताल परिसर के अंदर से होकर धनबाद बार एसोसिएशन आने-जाने वाले रास्ते को जिला प्रशासन ने बंद कर दिया है. इसे लेकर अधिवक्ताओं में भारी नाराजगी है. रास्ता बंद किये जाने के विरोध में बुधवार को धनबाद बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से रणधीर वर्मा चौक तक जोरदार विरोध मार्च निकाला और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

अधिवक्ताओं का क्या कहना है

अधिवक्ताओं का कहना है कि सदर अस्पताल परिसर के अंदर से गुजरने वाला यह रास्ता वर्षों से बार एसोसिएशन के लोगों के लिए आने जाने का रास्ता था. कई बार इस जगह को गाड़ी के लिए उपयोग में लाया जाता था. लेकिन हाल ही में प्रशासन ने बाउंड्री वॉल बनाकर इस रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया है, जिससे अधिवक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: कोडरमा की राजनीति में बड़ा मोड़! हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता थामेंगी JMM का दामन

आम लोगों को भी हो रही परेशानी

बार एसोसिएशन ने बताया कि उनका भवन भी इसी मार्ग से जुड़ा हुआ है. अचानक रास्ता बंद हो जाने से न सिर्फ अधिवक्ताओं को बल्कि कोर्ट आने वाले आम नागरिकों को भी आने जाने में कठिनाई हो रही है. दूर-दराज से अपने मुकदमे की सुनवाई के लिए आने वाले महिलाओं और बुजुर्गों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कई बार हुई बातचीत, सिर्फ आश्वासन मिला

अधिवक्ताओं का आरोप है कि इस मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन से कई बार बातचीत की गयी, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही दिया गया. अब तक समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है, जिससे अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

काम बंद करने की चेतावनी

बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ता कानून के रक्षक हैं और हमेशा प्रशासन का सहयोग करते आए हैं. लेकिन प्रशासन का रवैया ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो अधिवक्ताओं के बिना भी न्यायिक व्यवस्था चलाई जा सकती हो. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द ही रास्ता बहाल नहीं किया गया तो गुरुवार से धनबाद में अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बंद रखा जाएगा. विरोध मार्च के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे. स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक महकमे में भी हलचल तेज हो गयी है.

Also Read: आधुनिक खेती की सौगात, गढ़वा में किसान मेला का होगा आयोजन, उत्कृष्ट किसानों को मिलेगा सम्मान

The post धनबाद सदर अस्पताल का रास्ता बंद होने पर भड़के अधिवक्ता, बोले- गुरुवार से बंद कर देंगे कोर्ट का कामकाज appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief