बिक्रमगंज से चोरी हुआ ट्रैक्टर राजस्थान में बरामद, आरोपित गिरफ्तार
बिक्रमगंज.
रोहतास पुलिस की सतर्कता, तकनीकी जांच और त्वरित कार्रवाई का असर एक बार फिर देखने को मिला है. रोहतास पुलिस ने बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुआ ट्रैक्टर राजस्थान से बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने एक शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है. यह सफलता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के निर्देश में की गई कार्रवाई का परिणाम है. मामला बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के खैरा भूधर गांव का है. यहां के किसान गुलाब कमल मौआर, पिता स्व सुरेंद्र मौआर ने 14 जनवरी 2026 को आवेदन देकर बताया कि उनका पावर ट्रैक कंपनी का ट्रैक्टर (निबंधन संख्या बीआर 24जीसी 3834) को अज्ञात चोरों ने दरवाजे से चोरी कर लिया है. आवेदन के आधार पर बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 33/26, 14.01.2026 को प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और अन्य इनपुट के आधार पर लगातार छानबीन शुरू की. जांच के क्रम में पता चला कि चोरी का ट्रैक्टर बिहार से बाहर ले जाया गया है. पुलिस टीम ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से राजस्थान के दौसा जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया. प्राथमिकी अभियुक्त शिवशंकर राजभर, पिता मुन्ना राजभर, साकिन बरौरा, पोस्ट सलामतपुर, थाना कासिमाबाद, जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) को मौके से गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा ट्रैक्टर चोरी कर दूसरे राज्यों में खपाने की बात सामने आयी है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान अंतरराज्यीय चोरी गिरोह से जुड़े अन्य अहम सुराग भी मिल सकते हैं. क्या कहते हैं अधिकारीडीएसपी ने कहा इस पूरी कार्रवाई में बिक्रमगंज थाने की टीम की भूमिका सराहनीय रही. टीम में पुअनि संतोष कुमार सिंह व सिपाही 1644 राजीव रंजन शामिल थे. जिन्होंने सीमापार जाकर कार्रवाई को सफल बनाया. इस कार्रवाई से जहां आम लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है. वहीं, अपराधियों में भी भय का माहौल बना है.The post बिक्रमगंज से चोरी हुआ ट्रैक्टर राजस्थान में बरामद, आरोपित गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0