बांका में BJYM ने लगाया रक्तदान शिविर:प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विधायक रामनारायण मंडल ने किया उद्घाटन
बांका शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और बांका विधायक रामनारायण मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय दास, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश गुप्ता, भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी निशांत सिंह और भाजपा के जिला प्रभारी मुकेश सिन्हा भी मौजूद थे। विधायक रामनारायण मंडल ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि, 'सेवा ही संकल्प, रक्तदान ही महादान है। रक्तदान न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि दाता के स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाता है। इससे नए रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है और हृदय की कार्यक्षमता बेहतर होती है।' मंडल ने आगे कहा कि, 'सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सेवा और सहयोग की भावना पहुंचाना है। रक्तदान करके हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं, जो मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह विधायक ने युवाओं से इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया। इस मौके पर कुणाल भगत, आजाद यादव, मोनू सिंह, गौरभ झा, रचित डोकनिया, संजय राय, नीरज गुप्ता, विनोद मंडल, भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री प्रिया मिश्रा, कुसुम लता समेत BJYM के सभी जिला पदाधिकारी और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0