पटना हॉस्टल कांड: गर्ल्स हॉस्टल के बाहर लगती थीं महंगी-महंगी गाड़ियां, प्रभात खबर के कैमरे पर लोगों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Jan 17, 2026 - 18:30
 0  0
पटना हॉस्टल कांड: गर्ल्स हॉस्टल के बाहर लगती थीं महंगी-महंगी गाड़ियां, प्रभात खबर के कैमरे पर लोगों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Patna NEET Chhatra Case: पटना के शंभु गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा बेहोशी की हालत में मिली थी. उसे तुरंत पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. घटना के चार दिन बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया. शनिवार को प्रभात खबर की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. जहां स्थानीय लोगों ने कई खुलासे किए.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में साफ लिखा गया कि छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है. इसे नकारा नहीं जा सकता. इस खुलासे के बाद पूरे पटना में हड़कंप मच गया.

इस मामले पर SSP ने क्या-क्या बताया?

शुक्रवार को इस मामले में पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को उच्च स्तरीय जांच के लिए एम्स भेजा गया है. अगर किसी भी स्तर पर डॉक्टरों की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. एसएसपी ने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है.

प्रभात खबर के कैमरे पर लोगों ने क्या-क्या बताया?

शनिवार को प्रभात खबर की टीम शंभु गर्ल्स हॉस्टल के बाहर पहुंची. यहां स्थानीय लोगों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. लोगों का कहना है कि हॉस्टल के बाहर अक्सर फॉर्च्यूनर, सफारी और इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां लगा करती थीं. यह स्थिति लंबे समय से थी. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी सूचना पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

हॉस्टल को लेकर पहले से भी लोगों ने की थी शिकायत

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि हॉस्टल को लेकर पहले से कई शिकायतें थीं. इसके बावजूद न तो हॉस्टल प्रबंधन पर कार्रवाई हुई और न ही सख्त निगरानी रखी गई. घटना के बाद भी पुलिस की ओर से समय रहते कोई स्पष्ट जानकारी शेयर नहीं की गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्रा के शरीर पर दरिंदगी के स्पष्ट निशान मिले हैं. शरीर पर कई जगह खरोंच के निशान पाए गए हैं. कंधे के नीचे जख्म हैं. पीठ पर नीले पड़ने के निशान मिले हैं. इन सभी तथ्यों ने मामले को और गंभीर बना दिया है. अब रिपोर्ट एम्स भेजी गई है, जहां से और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

पुलिस का कहना है कि अब तक 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं. जांच का दायरा पटना से जहानाबाद तक बढ़ा दिया गया है. हॉस्टल मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा.

ग्राउंड जीरो से राजकमल की रिपोर्ट

Also Read: पटना हॉस्टल कांड में SIT का गठन, NEET छात्रा मौत मामले में SSP ने क्या-क्या बताया?

The post पटना हॉस्टल कांड: गर्ल्स हॉस्टल के बाहर लगती थीं महंगी-महंगी गाड़ियां, प्रभात खबर के कैमरे पर लोगों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief