बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में चलेगा महाअभियान, गलती करने पर नपेंगे हेल्थ वर्कर

Jan 29, 2026 - 18:30
 0  0
बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में चलेगा महाअभियान, गलती करने पर नपेंगे हेल्थ वर्कर

Bihar News: बिहार भर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में अब अवैध निजी गतिविधियों पर नकेल कसने की तैयारी तेज हो गई है. सरकार ने साफ कर दिया है कि सरकारी अस्पताल परिसरों में किसी भी तरह का निजी कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से लेकर जिला, अनुमंडलीय और सदर अस्पताल तक नियमित जांच अभियान चलेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी इसकी जद में होंगे. इसके लिए स्पेशल जांच टीम बनाए जाएंगे.

हेल्थ सेक्रेटरी ने सभी जिलाधिकारियों को भेजा लेटर

हेल्थ सेक्रेटरी लोकेश कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को लेटर भेजा है. पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. आरोप है कि सरकारी अस्पतालों में तैनात निजी नर्सिंग होम, जांच घर, एक्स-रे सेंटर और दवा दुकानों से जुड़े लोग मरीजों को बहला-फुसलाकर बाहर भेज रहे हैं.

मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज कराने, निजी जांच केंद्रों में टेस्ट कराने और निजी दुकानों से दवा खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इससे सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को सीधा नुकसान पहुंच रहा है. आम लोगों को सरकारी सुविधा से वंचित किया जा रहा है.

सरकार ने इसे गंभीर साजिश करार दिया है. कहा गया है कि यह जनकल्याणकारी योजनाओं में सीधी सेंधमारी है. ऐसे मामलों पर अब सख्त कार्रवाई होगी.

हर जिले में किया जाएगा इंस्पेकशन टीम का गठन

लेटर में निर्देश दिया गया है कि हर जिले में जॉइंट इंस्पेकशन टीम गठित किया जाए. इस दल में वरीय उप समाहर्ता, जिला स्तरीय अधिकारी और सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी शामिल होंगे. यह टीम लगातार अस्पतालों का निरीक्षण करेगी. अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान की जाएगी. दोषी पाए जाने वाले निजी कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

अगर किसी सरकारी कर्मी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी विभागीय कार्रवाई होगी. निलंबन से लेकर अन्य दंडात्मक कदम उठाए जा सकते हैं.

जांच और निगरानी को मजबूत करने के लिए हर जिले में एक नोडल पदाधिकारी भी नामित किया जाएगा. यह अधिकारी निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा करेगा. पूरी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी.

Also Read: 2.5 करोड़ की डिफेंडर, 22 लाख की पिस्टल… लग्जरी लाइफ जीते थे ब्लॉगर सूरज बिहारी, एक इंस्टा पोस्ट के लिए हुई हत्या

The post बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में चलेगा महाअभियान, गलती करने पर नपेंगे हेल्थ वर्कर appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief