UP News: किसानों के लिए मजबूत सुरक्षा कवच बनी योगी सरकार की मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना
UP News: प्रदेश के किसानों और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आज किसानों के लिए एक सशक्त सुरक्षा कवच के रूप में उभरकर सामने आई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में वर्ष 2019 से संचालित यह योजना दुर्घटना की स्थिति में किसान परिवारों को न केवल आर्थिक संबल देती है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही है.
योजना के अंतर्गत अब तक 1 लाख 8 हजार से अधिक किसानों व उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार योजना का पूरी तरह डिजिटलीकरण किया जा रहा है, जिससे इसके क्रियान्वयन में सरलता के साथ-साथ पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी.
दुर्घटना की स्थिति में 5 लाख रुपये तक की सहायता
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत दुर्घटनावश मृत्यु अथवा स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में किसान या उसके आश्रितों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. वित्तीय वर्ष 2025–26 में अब तक 873.58 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित कर 18,145 किसानों या उनके परिजनों को लाभ पहुंचाया जा चुका है.
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में वर्ष 2023–24 से भूमिहीन किसानों एवं खेतिहर श्रमिकों को भी योजना में शामिल किया गया. इसी वर्ष 944.72 करोड़ रुपये की सहायता से 23,821 किसानों को लाभान्वित किया गया था. योजना की शुरुआत से अब तक कुल 1,08,098 किसानों अथवा उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है.
डिजिटलीकरण से बढ़ेगी पारदर्शिता और प्रभावशीलता
योजना के सुचारू, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए राजस्व परिषद द्वारा इसका पूर्ण डिजिटलीकरण किया जा रहा है. एनआईसी के सहयोग से एक आधुनिक वेब पोर्टल एवं सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है, जो फरवरी 2026 तक पूर्ण हो जाएगा.
डिजिटलीकरण के बाद किसान घर बैठे आवेदन कर सकेंगे और उन्हें तहसील या जिला कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आवेदन से लेकर लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरण तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. साथ ही, योजना की प्रभावी निगरानी के लिए इसे डैशबोर्ड सिस्टम से भी जोड़ा जा रहा है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी.
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना कठिन परिस्थितियों में किसानों और उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर योगी सरकार की किसान-हितैषी नीतियों को मजबूती से आगे बढ़ा रही है.
The post UP News: किसानों के लिए मजबूत सुरक्षा कवच बनी योगी सरकार की मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0