महिलाओं के खाते में जाएंगे 2-2 लाख रुपये, बिस्मिल्ला खां के नाम पर खुलेगा कॉलेज, नीतीश कैबिनेट में 32 एजेंडों पर मुहर

Jan 29, 2026 - 18:30
 0  0
महिलाओं के खाते में जाएंगे 2-2 लाख रुपये, बिस्मिल्ला खां के नाम पर खुलेगा कॉलेज, नीतीश कैबिनेट में 32 एजेंडों पर मुहर

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 32 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में महिला रोजगार योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. सरकार अब महिलाओं को 2-2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक मदद देने की प्रोसेस शुरू करने जा रही है. नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी.

उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है. सरकार चाहती है कि हर परिवार की एक महिला उद्यमी बने.

1 करोड़ 56 लाख महिलाओं के खातों भेजा जा चुका है पैसा

मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के पहले चरण में प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है. अब तक 1 करोड़ 56 लाख महिलाओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जा चुका है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जो आवेदक अब भी बचे हुए हैं, उन्हें भी नियमानुसार जल्द ही उनके खाते में राशि भेजी जाएगी.

महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता देगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. योजना के तहत रोजगार शुरू करने के 6 महीने बाद लाभुकों का आकलन किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता राशि दी जाएगी. यह राशि किस्तों में दी जाएगी. शर्त यह होगी कि पहले दी गई राशि का सही उपयोग रोजगार में किया गया हो.

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अगर महिला का रोजगार बेहतर तरीके से चल रहा होगा तो आवश्यकता के अनुसार एकमुश्त राशि भी दी जा सकती है.

सरकार ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया है कि योजना से जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की मार्केटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही लाभार्थियों को पोशाक निर्माण, सुधा बिक्री केंद्र और दीदी की रसोई जैसे सरकारी कार्यों से भी जोड़ा जाएगा.

बिस्मिल्ला खां के नाम पर खुलेगा संगीत महाविद्यालय

कैबिनेट बैठक में एक और अहम फैसला लिया गया. बक्सर के डुमरांव में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां के नाम पर संगीत महाविद्यालय खोले जाने को मंजूरी दी गई. पहले इस योजना के लिए 14.52 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. इसके स्थान पर राज्य योजना के तहत 87.81 करोड़ रुपये की नई प्रशासनिक मंजूरी दी गई है.

इस राशि से कॉलेज का भवन बनेगा. फर्नीचर, अंदरूनी सड़क और चहारदिवारी का भी निर्माण होगा. इस कॉलेज के शुरू होने से राज्य के विद्यार्थियों को संगीत की विभिन्न विधाओं की पढ़ाई का बेहतर अवसर मिलेगा.

Also Read: 2.5 करोड़ की डिफेंडर, 22 लाख की पिस्टल… लग्जरी लाइफ जीते थे ब्लॉगर सूरज बिहारी, एक इंस्टा पोस्ट के लिए हुई हत्या

The post महिलाओं के खाते में जाएंगे 2-2 लाख रुपये, बिस्मिल्ला खां के नाम पर खुलेगा कॉलेज, नीतीश कैबिनेट में 32 एजेंडों पर मुहर appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief