दुकान में लगी आग, पांच लाख से अधिक का सामान जलकर राख

Jan 28, 2026 - 00:30
 0  0
दुकान में लगी आग, पांच लाख से अधिक का सामान जलकर राख

बलिया. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बलिया बाजार के स्टेशन रोड स्थित एसबीआइ शाखा के सामने एक कॉस्मेटिक जनरल स्टोर में सोमवार की देर शाम आग लगने से लाखों के सामान जलकर राख हो गये. आग लगने के कारण का अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. अग्निकांड की इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के दो दमकल के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक दुकान में रखें ज्यादातर सामान जलकर राख हो चुके थे. इस संबंध में दुकान संचालक बंटी कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अग्निकांड में दुकान में रखे पांच लाख से अधिक मूल्य के कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर के सामान पूरी तरह नष्ट हो गये हैं. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी, मुझे भी इसकी जानकारी नहीं हो सकी. अचानक दुकान के पीछे से धुएं का फव्वारा आया और देखते ही देखते दुकान में भी आग की लपटें उठने लगीं. इस संबंध में सीओ बिहारी सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड में अग्निकांड की घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा आवेदन दी गयी है. इसकी जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को निर्देशित कर दिया गया है.

The post दुकान में लगी आग, पांच लाख से अधिक का सामान जलकर राख appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief