ग्राउंड से Live : जहां से मिले अंश-अंशिका, सीधे वहीं से ग्राउंड रिपोर्ट

Jan 14, 2026 - 12:30
 0  0
ग्राउंड से Live : जहां से मिले अंश-अंशिका, सीधे वहीं से ग्राउंड रिपोर्ट

Ansh Anshika Case | Jharkhand News– रजरप्पा पुलिस ने 13वें दिन चितरपुर के पहाड़ी इलाके से पांच वर्षीय अंश और चार वर्षीय अंशिका को सकुशल बरामद कर लिया. बच्चों के साथ मिले एक महिला और पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए रामगढ़ एसपी कार्यालय भेजा गया. मासूमों के सुरक्षित मिलने से परिजनों के साथ-साथ पूरे इलाके ने राहत की सांस ली.

युवाओं की सतर्कता बनी कड़ी

मंगलवार रात बच्चों के चितरपुर क्षेत्र में दिखने की सूचना मिलते ही स्थानीय युवाओं ने मोर्चा संभाला. डब्लू साहू, सचिन कुमार, सुनील कुमार, सन्नी नायक और अंशु कुमार ने रातभर खोजबीन और गश्ती की. बुधवार सुबह 7:30 बजे पहाड़ी क्षेत्र में दोनों बच्चे बैठे मिले और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

देशभर में चला खोज अभियान

बच्चों(Ansh Anshika) की तलाश के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन कर 18 राज्यों में छापेमारी शुरू की थी. बचपन बचाओ आंदोलन, झालसा, लीगल वॉलेंटियर्स और कई राज्यों की पुलिस अभियान में जुटी रही. रांची पुलिस ने सूचना देने वालों के लिए 4 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

मीडिया और राजनीति की सक्रियता

प्रभात खबर ने भी दबाव बनाने के लिए अपने रिपोर्टरों की एसआईटी गठित की थी. सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता बच्चों के माता-पिता से मिलकर समर्थन जता रहे थे. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने डीजीपी को नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

लापता होने की शुरुआत

अंश और अंशिका धुर्वा थाना क्षेत्र के मल्लार टोली मौसीबाड़ी के रहने वाले हैं. दोनों घर के पास की दुकान से दोनों सगे भाई-बहन अचानक गायब हो गए थे. यहीं से पूरे राज्य और देश में फैली तलाश की कहानी शुरू हुई थी.

जल्द माता-पिता से मिलेंगे अंश और अंशिका, रंग लायी प्रभात खबर की मुहिम, रिपोर्टर्स की एसआईटी को मिला समाज का साथ

प्रभात खबर की टीम ने कैसे अपनी एसआईटी से बच्चों…

प्रभात खबर की टीम ने कैसे अपनी एसआईटी से बच्चों को खोजने में मदद कीप्रभात खबर की टीम लगातार बच्चों की खोज में अपने रिपोर्टर्स के साथ अंश और अंशिका की खोज में लगी हुई थी. दोनों बच्चों के लापता होने के 6 दिन बाद, 8 जनवरी को हमने अपनी एसआईटी गठित की. रामगढ़ के चितरपुर में भी प्रभात खबर के रिपोर्टर जनता के साथ जाकर मिले. उन्हें बच्चों की फोटोज दिखाई. लगातार उनके संपर्क में बने रहे.

Published on: 2026-01-14T12:12:59+05:30

The post ग्राउंड से Live : जहां से मिले अंश-अंशिका, सीधे वहीं से ग्राउंड रिपोर्ट appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief