असामाजिक तत्वों ने मां काली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर मंदिर में की एक लाख की चोरी
छौड़ाही. प्रखंड की शाहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-3 में स्थित माता काली मंदिर में 25 जनवरी की रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी व तोड़फोड़ की घटना सामने आयी है. इस दौरान मंदिर की प्रतिमा को आंशिक रूप से क्षति पहुंचायी गयी. वहीं मंदिर के दानपात्र को तोड़ कर उसमें रखी राशि भी चोरी कर ली गयी. वहीं माता के पैर से चांदी के पायल व अन्य आभूषण की चोरी कर ली गयी. दानपेटी में रखे नकद समेत लगभग एक लाख की चोरी हुई है. मंदिर के पुजारी पांचू महतो ने बताया कि मंदिर के समीप एक झोंपड़ीनुमा अस्थायी घर बनाकर प्रतिदिन माता की पूजा-अर्चना किया करते थे, जिसमें पिछले दो-तीन दिनों से वह नहीं रह रहे थे. इसी बीच घटना की रात उस अस्थायी फूस के घर में भी आग लगा दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में चिंता और नाराजगी देखी गयी, हालांकि सभी लोगों ने संयम और शांति बनाये रखी. घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय एसपी मनीष मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार, डीएसपी नवीन कुमार, छौड़ाही बीडीओ कृष्ण कुमार, सीओ चन्द्रप्रकाश पांडेय, छौड़ाही थाना के एसआइ रौशन प्रसाद सहित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष शंकर कुमार यादव, भाजपा नेता संजीव यादव, शिवशंकर राय, मो अरसे आजम, पंचायत मुखिया रोहित कुमार, सरपंच मिसवाहउद्दीन, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पासवान, अशोक पौद्दार, विकास कुमार राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे.
लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील
एसपी मनीष सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से लोगों से शांति, संयम और आपसी भाईचारे बनाये रखने की अपील की. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह घटना असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी आपराधिक हरकत है और इसका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करना हो सकता है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. प्रशासन का दावा है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में क्षेत्र की शांति,कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा.The post असामाजिक तत्वों ने मां काली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर मंदिर में की एक लाख की चोरी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0