Nawada News: हम राहुल... घर से फुर्र हुई युवती, खोल डाला 2 साल पुराना राज!
नवादा में एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. लड़की ने कहा कि वह राहुल कुमार से प्यार करती है. दोनों अब शादी कर चुके हैं और खुश हैं. उन्होंने अपने परिवार वालों से अपील की है कि उन्हें परेशान न किया जाए. वीडियो वायरल होने से पहले लड़की के पिता ने मुफस्सिल थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया. मुफस्सिल थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वीडियो में लड़की ने खुद को बालिग बताया है. लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिस ने लड़के के घर छापेमारी की तो लड़की ने यह वीडियो जारी कर पुलिस को सारी बात समझाने की कोशिश की. दोनों करीब दो साल से रिलेशनशिप में थे और भागकर शादी कर ली है.

What's Your Reaction?






