Madhubani News : बेनीपट्टी मुख्यालय बाजार में जेसीबी से हटायी गयी फुटपाथी दुकानें

Dec 10, 2025 - 06:30
 0  0
Madhubani News : बेनीपट्टी मुख्यालय बाजार में जेसीबी से हटायी गयी फुटपाथी दुकानें

बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय बाजार में पूर्व घोषणा के अनुसार मंगलवार से जेसीबी के जरिये मुख्य सड़कों के पास से फुटपाथी दुकानों को तोड़कर अतिक्रमणमुक्ति का अभियान शुरू कर दिया गया है. सड़क किनारे लगे शेड आदि को तोड़कर हटाया जा रहा है. साथ ही सड़क से बिल्कुल सटे किनारे पर बने अस्थायी निर्माण और भराई गई मिट्टी को हटाया जा रहा है. मंगलवार को यह अभियान लोहिया चौक से शुरू होकर आंबेडकर चौक तक चलाया गया सीओ सह दंडाधिकारी अभिषेक आनंद, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद व स्थानीय थाना पुलिस की मौजूदगी में एक वाहन पर लगातार माइकिंग कर खुद से सामान हटा लेने की चेतावनी भी दी जा रही थी और काफी संख्या में स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों द्वारा खुद से ही सामान हटाया जा रहा था. विगत वर्षों में कई बार अनुमंडल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण खाली कराने की कमोबेश कोशिशें हुई. लेकिन कार्रवाई पूरी नही हो सकी. देखना दिलचस्प होगा कि एक बार फिर पहले की भांति ही अतिक्रमण मुक्ति का यह अभियान टांय-टांय फिस्स होकर रह जायेगा या फिर इस बार हर हाल में बेनीपट्टी पूर्णतया अतिक्रमणमुक्त होगा. उधर उच्चैठ भगवती मंदिर परिसर के पास भी जेसीबी से अतिक्रमणमुक्ति अभियान चलाया गया. मंदिर के सामने मछली गेट के पास करीब आधे दर्जन अस्थायी दुकानों और होर्डिंग को हटाये जाने की कार्रवाई खबर भेजे जाने तक जारी था. एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने कहा कि अभी अतिक्रमणमुक्ति अभियान की शुरुआत ही हुई है. यह अभियान अभी जारी रहेगा. बेनीपट्टी मुख्यालय बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने के प्रति प्रशासन प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Madhubani News : बेनीपट्टी मुख्यालय बाजार में जेसीबी से हटायी गयी फुटपाथी दुकानें appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief