LJP(R) प्रत्याशी ने नामांकन रद्द की खबर को झूठा बताया:किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर चल रही थी अफवाह

Oct 23, 2025 - 12:30
 0  0
LJP(R) प्रत्याशी ने नामांकन रद्द की खबर को झूठा बताया:किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर चल रही थी अफवाह
किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से NDA के LJP (R) प्रत्याशी मोहम्मद कलीमुद्दीन ने सोशल मीडिया पर उनके नामांकन रद्द होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इन खबरों को विपक्षियों द्वारा फैलाई गई अफवाह बताया। कलीमुद्दीन ने बहादुरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग को अपनी पहली प्राथमिकता भी बताया। बुधवार देर रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोहम्मद कलीमुद्दीन ने बहादुरगंज की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और उनके आशीर्वाद से स्क्रूटनी में भी नामांकन सफल रहा है। नामांकन दाखिल करते समय 2-3 प्रतियां होती हैं जमा सोशल मीडिया पर चल रही नामांकन रद्द होने की खबरों पर उन्होंने स्पष्टीकरण दिया। कलीमुद्दीन ने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय 2-3 प्रतियां जमा की जाती हैं। उन्होंने भी दो प्रतियां डाली थीं, जिनमें से एक स्वीकार हुई और दूसरी खारिज हुई। उनका नामांकन पूरी तरह से सफल रहा है। विपक्षी जानबूझकर पैदा कर रहे भ्रम की स्थिति उन्होंने आरोप लगाया कि यह भ्रम की स्थिति उनके विपक्षी जानबूझकर पैदा कर रहे हैं, जो कि गलत है। कलीमुद्दीन ने कहा कि उनका विपक्षियों से कोई लेना-देना या टक्कर नहीं है। वे आम जनता के लिए और क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं और इसी विश्वास के साथ वोट मांग रहे हैं। खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए कलीमुद्दीन ने कहा कि पिछले 20 सालों का उनका अनुभव रहा है कि जनता ही जनप्रतिनिधियों की असली मालिक होती है। इसीलिए वे अपने 'मालिक' यानी जनता के बीच जाकर अपने मुद्दे रख रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News