Darbhanga News: एयरटेल पेमेंट बैंक डिस्ट्रीब्यूटर से दिनदहाड़े 3.22 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा

Nov 18, 2025 - 02:30
 0  0
Darbhanga News: एयरटेल पेमेंट बैंक डिस्ट्रीब्यूटर से दिनदहाड़े 3.22 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा

Darbhanga News: बिरौल. एयरटेल पेमेंट बैंक डिस्ट्रीब्यूटर से दिनदहाड़े 3.22 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. बिरौल थाना क्षेत्र के हाटी-पिपरा मुख्य सड़क पर गत तीन नवंबर को हुई 03 लाख 22 हजार रुपये की लूट की पोखराम गांव सिसौनी निवासी प्रेमचंद चौधरी से दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर कर ली गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चन्द्रमणि ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल-बाजार-खेबा टोल निवासी जलील कुजरा का 30 वर्षीय पुत्र जाकिर कुजरा है, जिसने इस वारदात में लाइनर का काम किया था. इसके अलावा बेगूसराय जिले के थाना छोराही गांव सिमहा के मो. वकील के पुत्र मो. मोतिम तथा उसी गांव के मो. याकूब के पुत्र मो. रहमत को भी विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा लूट की रकम आपस में बांटने की बात कबूल की. हालांकि, लूट की राशि अब तक बरामद नहीं हो सकी है. पुलिस ने उनके मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनसे अन्य सुराग मिलने की उम्मीद है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के दिन दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने सोनबरसा पुल के पास पीड़ित को रोककर पिस्टल सटा दिया और बैग में रखे 3.22 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. पीड़ित प्रेमचंद चौधरी, जो कालीकांत चौधरी के पुत्र हैं, प्रतिदिन की भांति एयरटेल पेमेंट बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. पुलिस टीम अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बेगूसराय के दोनों गिरफ्तार आरोपी पूर्व में बिरौल थाना कांड संख्या 122/22 पीएनबी बैंक लूटकांड में भी शामिल रह चुके हैं. तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Darbhanga News: एयरटेल पेमेंट बैंक डिस्ट्रीब्यूटर से दिनदहाड़े 3.22 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief