Bihar Chunav: इस बार भूमिहार किसको देंगे वोट? जनता ने बताई दिल की बात

Oct 3, 2025 - 16:30
 0  0
Bihar Chunav: इस बार भूमिहार किसको देंगे वोट? जनता ने बताई दिल की बात
बिहार चुनाव से पहले फिर वही सवाल—क्या वोट जाति के आधार पर पड़ेगा या विकास पर? ग्रामीण इलाकों के मतदाता खुलकर कह रहे हैं कि अब जाति से ज़्यादा विकास महत्वपूर्ण है. कई लोगों का मानना है कि पहले जाति का असर ज़्यादा था, लेकिन अब बिजली, सड़क, पानी और शिक्षा जैसी सुविधाओं ने राजनीति की दिशा बदल दी है. 2022 की जातिगत सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की कुल आबादी में भूमिहार समुदाय की हिस्सेदारी लगभग 2.86% है. संख्या में कम होने के बावजूद, भूमिहारों की राजनीति में बड़ी भूमिका रही है. वे करीब 25 विधानसभा सीटों पर निर्णायक प्रभाव रखते हैं और पारंपरिक रूप से भूमि-स्वामी ऊपरी जातियों में गिने जाते हैं. राजनीतिक दृष्टि से देखें तो भूमिहार लंबे समय तक बिहार की राजनीति में प्रभावशाली समुदाय रहे हैं. बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह भी इसी जाति से थे. कभी यह समुदाय कांग्रेस का मज़बूत समर्थक था, लेकिन बाद में वैचारिक और राजनीतिक कारणों से भाजपा के करीब आ गया. भाजपा ने भी भूमिहारों को अपने कोर वोट बैंक के तौर पर साधा. हालांकि, हाल के वर्षों में समुदाय के भीतर यह धारणा बनी है कि उनकी अनदेखी की जा रही है, जिससे कुछ हद तक नाराज़गी भी देखी जा रही है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News