16 चयनित पारा विधि स्वयंसेवक को दी जाएगी मास्टर ट्रेनिंग : न्यायाधीश

Sep 5, 2025 - 04:30
 0  0
16 चयनित पारा विधि स्वयंसेवक को दी जाएगी मास्टर ट्रेनिंग : न्यायाधीश
भास्कर न्यूज | शिवहर सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार उदयवंत कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। न्यायालय के सभा कक्ष में हुई बैठक में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, एसडीएम अविनाश कुणाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश ललन कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं नालसा के निर्देशानुसार पारा विधिक स्वयंसेवक की प्रति नियुक्ति कर मतदाता एवं राजनीतिक दलों से दावा व आपत्ति शिकायत प्राप्त करने एवं उक्त आवेदक को चुनाव आयोग के पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। इस कार्य को पूर्ण करने को कुल 16 चयनित पारा विधिक स्वयं सेवक को 8 सितंबर को मास्टर चैनल द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया गया कि सभी पीएलबी को प्रशिक्षण उपरांत शिवहर जिला के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति कर विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची से पीड़ित मतदाता एवं राजनीतिक दल अपना-अपना आपत्ति/ शिकायत आवेदन संबंधित पारा विधि सेवक को लिखित रूप में दे सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News