सुपौल में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रेस ब्रिफिंग:DM बोले-नाम वापसी के बाद 48 कैंडिडेट मैदान में,11 नवंबर को होगी वोटिंग
समाहरणालय सुपौल परिसर स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- DM सावन कुमार एवं SP शरथ आर.एस. ने गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रेस ब्रिफिंग कर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, नामांकन संवीक्षा एवं नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब जिले की पांचों विधानसभा सीट क्रमशः निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (अ.जा.) और छातापुर में कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। नामांकन और संवीक्षा प्रक्रिया DM ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक जिले में कुल 57 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया था। इनमें निर्मली से 8, पिपरा से 22, सुपौल से 9, त्रिवेणीगंज से 5 और छातापुर से 13 उम्मीदवार शामिल थे। 21 अक्टूबर को हुई नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 49 प्रत्याशी वैध पाए गए। सबसे अधिक 8 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पिपरा विधानसभा से निरस्त किए गए। नाम वापसी के बाद 48 प्रत्याशी शेष निर्धारित तिथि 23 अक्टूबर को नाम वापसी के अंतिम दिन पिपरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार प्रभात ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली। इसके बाद अब जिले की पांचों विधानसभाओं में कुल 48 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें निर्मली से 8, पिपरा से 13, सुपौल से 9, त्रिवेणीगंज से 5 और छातापुर से 13 उम्मीदवार शामिल हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0