सीतामढ़ी में लूटपाट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को गोली:विरोध करने पर दागी बुलेट, मुजफ्फरपुर के SKMCH में घायल कारोबारी को कराया एडमिट

Sep 4, 2025 - 00:30
 0  0
सीतामढ़ी में लूटपाट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को गोली:विरोध करने पर दागी बुलेट, मुजफ्फरपुर के SKMCH में घायल कारोबारी को कराया एडमिट
सीतामढ़ी जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण महिंदवारा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम देखने को मिला। बाइक सवार बदमाशों ने वासुदेव से मोना जाने वाली सड़क पर स्वर्ण व्यवसायी को रोककर लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही व्यवसायी सड़क पर गिर पड़े और इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग किसी तरह उन्हें उठाकर आनन-फानन में एसकेएमसीएच (SKMCH) अस्पताल ले गए। घायल की पहचान रामपुर हरि थाना क्षेत्र के गोरीगामा निवासी स्वर्ण व्यवसायी के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने उनकी हालत बेहद गंभीर बताई है। अपराधियों के निशाने पर व्यापारी वर्ग पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि अपराधियों का टारगेट सीधे व्यापारी वर्ग है। पिछले कुछ महीनों में शहर और आसपास के इलाकों में लगातार व्यापारी, ज्वेलर्स और कारोबारी अपराधियों के निशाने पर रहे हैं। अपराधी लूटपाट के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं, यहां तक कि खुलेआम गोली चलाने से भी नहीं डरते। पुलिस की छानबीन तेज, सवालों के घेरे में सुरक्षा घटना की सूचना मिलते ही महिंदवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हो गए हैं? बार-बार हो रही वारदातों से व्यापारी वर्ग और आम लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों का गुस्सा अस्पताल में मौजूद लोगों ने पुलिस-प्रशासन से सख्त नाराजगी जताई। उनका कहना है कि रोजाना अपराध की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित है। अगर समय रहते अपराधियों पर नकेल नहीं कसी गई, तो व्यापारी वर्ग खुलेआम आंदोलन पर उतर सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News