समस्तीपुर के रास्ते चलेगी 'भारत गौरव पर्यटन' ट्रेन:सहरसा से 5 दिसबंर को खुलेगी, श्रद्धालु रामेश्वरम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे
समस्तीपुर के रास्ते दक्षिण भारत यात्रा के साथ ही ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलेगी। 'देखो अपना देश, एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत ये ट्रेन चलाई जा रही है। आईआरसीटीसी के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश कुमार बताया कि यह ट्रेन 5 दिसंबर को सहरसा से खुलेगी। सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, छिवकी होते हुए तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन में सवार तीर्थ यात्रियों को बालाजी दर्शन के साथ ही पद्मावती मंदिर और रामेश्वर में रामनाथ स्वामी ज्योतिर्लिंग, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरूवनंतपुरम में पद्मनाभ स्वामी मंदिर, मल्लिका अर्जुन में मल्लिका अर्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना उद्देश्य राजेश कुमार ने आगे कहा कि इसका उद्देश्य घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना, संस्कृति एकीकरण को प्रोत्साहित करना और विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों के बीच भावनात्मक चुनाव को मजबूत करना है। यह यात्रा बिहार और पूर्वी भारत के श्रद्धालुओं, पर्यटकों के लिए दक्षिण भारत की आध्यात्मिक- सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव कराने का एक अनोखा अवसर प्रदान करेगा। एसी- 2 को भी जोड़ा गया पहली बार इस ट्रेन में वातानुकूलित दो श्रेणी को जोड़ा गया है। इस ट्रेन में स्लीपर के अलावा एक थर्ड एसी और कंफर्ट एसी 2 को शामिल किया गया है। तीर्थ स्थल पर घूमने के लिए टिकट बुकिंग के अनुसार व्यवस्था की जाएगी। ठहराव वाले स्थल पर एसी और सामान्य कमरे की व्यवस्था होगी। इस बार यात्रा के साथ एक डॉक्टर की टीम भी साथ में रहेगी। ट्रेन की बोगी में ही एक मंदिर का भी निर्माण कराया गया है। जहां तीर्थ यात्री भजन कीर्तन कर सकेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0