सपने छूट गए तो अपनों से लड़ गई ये लड़कियां, पढ़ाई के जरिए सपनों को कर रही साकार
Jamui Girls Inspirational Story: जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गांव की रहने वाली एक दर्जन से अधिक लड़कियों ने अपनों से लड़कर पढ़ाई को चुना और अब बरसों बाद एक बार फिर से शिक्षा की अलख जगा रही है. ये वैसी लड़कियां हैं, जो पहले ईंट-भट्टे पर काम करती थी या फिर घर पर बीड़ी बनाती थी. पढ़ाई के प्रति सजग इन लड़कियों ने अपनों से बगावत तक कर लिया और बदलाव की ओर कदम रख दिया.
What's Your Reaction?