शेखपुरा में 300 लीटर शराब, 985 लीटर छोवा जब्त:चुनाव को लेकर विशेष अभियान में 3 कारोबारी गिरफ्तार

Oct 19, 2025 - 16:30
 0  0
शेखपुरा में 300 लीटर शराब, 985 लीटर छोवा जब्त:चुनाव को लेकर विशेष अभियान में 3 कारोबारी गिरफ्तार
शेखपुरा में विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 300 लीटर शराब और 985 लीटर छोवा (शराब बनाने का कच्चा माल) जब्त किया गया। इस कार्रवाई में 3 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी के निर्देश पर यह अभियान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया। चुनाव आयोग के कड़े दिशा-निर्देशों के तहत, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सहायता से बीती रात सघन छापेमारी की गई। जब्त किए गए छोवा और शराब निर्माण के उपकरण को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। भदौंस बेलदरिया गांव से 146 लीटर शराब बरामद SP चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि सिरारी थानाध्यक्ष आयुष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने भदौंस बेलदरिया गांव से 146 लीटर शराब बरामद की। यह शराब गांव के दक्षिण में छिपाकर रखी गई थी, जिसमें पाउच और गैलन में भरी शराब शामिल थी। इसी क्रम में, कसार थानाध्यक्ष संतोष कुमार की टीम ने वरुणी गांव के पास अर्जुन मोड़ से 50 लीटर शराब से भरा गैलन जब्त किया। पुलिस को देखकर कारोबारी मौके से फरार हो गए। कुसुंभा थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कुसुंभा-अमानतपुर रोड किनारे अरहर के खेत से भी 50 लीटर शराब बरामद की गई। 10 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा केवटी थाना पुलिस ने काजीफतुचक गांव के मध्य विद्यालय के पास से 5 लीटर देसी शराब बरामद की। अरियरी थाना पुलिस ने सहनौरा से 4 लीटर शराब के साथ विजय कुमार नामक कारोबारी को गिरफ्तार किया। वहीं, मोहली थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 10 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। उत्पाद मामलों के विशेष न्यायालय के सामने पेश किया दूसरी ओर उत्पाद थानाध्यक्ष अमित आनंद और उत्पाद निरीक्षक मो इमरान अंसारी के नेतृत्व में भी छापामारी अभियान चलाया गया छापामारी में बरबीघा थाना अंतर्गत रमजानपुर गांव से उत्पाद टीम ने 7.50 लीटर देसी शराब बरामद किया। पुलिस ने यह बरामदगी पप्पू चौधरी के घर से की बाद में पुलिस ने गिरफ्तार सभी शराब कारोबारी और जब्त शराब को लेकर संबंधित थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे उत्पाद मामलों के विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News