शेखपुरा में बरबीघा हाईवे पर हादसा,1भाई की मौत:आंख के इलाज को जा रहा दूसरा भाई घायल,ट्रैक्टर चालक फरार

Oct 22, 2025 - 16:30
 0  0
शेखपुरा में बरबीघा हाईवे पर हादसा,1भाई की मौत:आंख के इलाज को जा रहा दूसरा भाई घायल,ट्रैक्टर चालक फरार
शेखपुरा में बुधवार को बरबीघा-सरमेरा हाईवे पर दयाली बीघा गांव के पास बेकाबू ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में सहोदर के 2 भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 1भाई की पावापुरी ले जाते समय मौत हो गई,जबकि दूसरा घायल है। पटना के घोसबरी थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी संजय यादव के पुत्र फंटूश यादव और कुंदन कुमार अपनी बाइक से बिहारशरीफ में आंख का इलाज करवाने जा रहे थे। तभी बरबीघा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर सरमेरा की ओर फरार हो गया। पुलिस दोनों को लाई अस्पताल घटना की सूचना मिलते ही केवटी थाना के अपर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायल युवकों को सड़क से उठाकर अपने वाहन से रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया। घायलों में कुंदन कुमार की हालत गंभीर होने पर उन्हें पावापुरी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया है। अपर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस घटना में शामिल ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास कर रही है। <

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News