विद्यालयों में दूसरे दिन की अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न

Sep 12, 2025 - 08:30
 0  0
विद्यालयों में दूसरे दिन की अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न
भास्कर न्यूज |सीतामढ़ी जिले के सरकारी, सहायता प्राप्त और राजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों में गुरुवार को अर्धवार्षिक परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में वर्ग तीन से आठ तक के विद्यार्थियों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी, वहीं द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई। गुरुकुल आर्य समाज आवासीय संस्कृतोच्च विद्यालय, बैरगनिया के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशानुसार कराई जा रही है। विद्यालय में कुल 448 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति उत्साहजनक रही और सभी ने गंभीरता से भाग लिया। बीईओ सरिता कुमारी ने सभी एचएम को जरूरी निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News