विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राथमिकता : अरूण

Oct 24, 2025 - 04:30
 0  0
विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राथमिकता : अरूण
सिटी रिपोर्टर | जहानाबाद जिले में नामांकन वापसी के बाद मैदान में शेष बचे प्रमुख उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान को बल दिया है। इसी क्रम में घोसी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी ऋतुराज कुमार ने गुरुवार को यहां एक निजी परिसर में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर आम वोटरों को अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए समर्थन की अपील की। प्रेस कांफ्रेंस में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र राय, भाजपा के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने लालू-राबड़ी के शासनकाल को ''जंगल राज'' बताते हुए कहा कि उस दौरा में आम लोग घरों से निकलने में डरते थे और कई परिवार बिहार छोड़कर चले गए थे। बच्चों के स्कूल जाने पर भी उनके परिजनों को शाम को घर लौटने की आशंका रहती थी। उन्होने अपनी प्राथमिकता को गिनाते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उनका मानना है कि शिक्षा में सुधार से समाज में उच-नीच और छुआछूत का भेदभाव दूर होता है और फिर इससे विकास का एक बेहतर वातावरण का निर्माण होता है। उन्होंने घोसी में कई लंबित पड़े विकास कार्यों को पूरा करने वादा किया। इस दौरान पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि वे दो बार इस क्षेत्र के सांसद रहे हैं और उन्होंने लगातार विकास कार्य किए हैं। उन्होंने किसानों के लिए उदेरा स्थान सिंचाई परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होने ही मुख्यमंत्री व केन्द्र के सहयोग से इस व्यापक सिंचाई परियोजना को जमीन पर उतरवाया है। इसके अलावा पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास के मामले में एक से बढ़कर एक उल्लेखनीय कार्य कराया है। सबसे पहले गरीब बच्चों के लिए आंबेडकर छात्रावास, गया-पटना रेलवे लाइन का दोहरीकरण, इलाके में कई प्रमुख एनएच जैसे कई उल्लेखनीय विकास कार्य जिले में कराया है। उन्होने कहा कि एनडीए का एकमात्र एजेंडा विकास है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News