लखीसराय में मतदाता जागरूकता रैली:पॉलिटेक्निक कॉलेज से आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने किया पैदल मार्च
लखीसराय में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय के निर्देश पर एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पॉलिटेक्निक कॉलेज से शुरू हुई, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने भाग लिया। स्वीप कोषांग के सहायक नोडल पदाधिकारी रूबी सिंह और कुमारी मुक्ता के संयुक्त देखरेख में निकली इस रैली के दौरान आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न नारे लगाए। इनमें "पहले मतदान फिर जलपान", "उम्र 18 पूरी है, वोट देना जरूरी है", "जन-जन का यह नारा है, वोट अधिकार हमारा है" और "ईवीएम में नहीं है खोट, बटन दबाओ लगता वोट" जैसे प्रमुख नारे शामिल थे। रैली के समापन पर स्वीप कोषांग की दोनों सहायक नोडल पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को संबोधित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि वे अपने-अपने पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से जारी रखें। इस दौरान संध्या चौपाल सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में स्वीप के कर्मी एवं हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, एनएनएम के जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी और नवीन कुमार उपस्थित थे। इनके साथ आंगनबाड़ी सेविका गुरमीत कौर, ज्योति कुमारी, संजू कुमारी, रेखा कुमारी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं भी मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0