दरभंगा में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने सोमवार को कांग्रेस और राजद पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं की ओर से बिहार-बिहारी समाज के खिलाफ दिए गए बयानों से यह स्पष्ट होता है कि इन दलों के दिलों में बिहार और यहां के लोगों के प्रति कितनी घृणा भरी हुई है। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने पहले बिहार की तुलना बीड़ी से की थी, वहीं इसके राष्ट्रीय प्रवक्ता ने हाल ही में कहा कि बिहारियों के पसीने से संक्रमण फैल सकता है। ऐसे बयानों ने बिहार की अस्मिता को ठेस पहुंचाई है। सरावगी ने कहा कि कभी बिहारी को गंदे कपड़े पहनने वाला कहा जाता है, कभी पसीने से इन्फेक्शन फैलाने वाला। ये लोग एसी में नहीं बल्कि डीप फ्रीजर में रहने वाले हैं। राहुल गांधी का बिहार दौरा सिर्फ दिखावे की राजनीति है। बिहारी समाज आत्मसम्मान और मेहनतकश पहचान वाला है उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह देश से पोलियो का उन्मूलन हुआ, उसी तरह कांग्रेस-राजद और इंडी गठबंधन का उन्मूलन भी देश और बिहार से हो जाएगा। बिहार की जनता इन बयानों का जवाब लाठी लेकर देगी और इन्हें राज्य की धरती पर टपकने नहीं देगी। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार आने के बाद क्या वे मलेशिया ‘संक्रमण खत्म कराने’ गए हैं? यह इनकी दोहरी राजनीति का उदाहरण है। सरावगी ने दो टूक कहा कि बिहारी समाज आत्मसम्मान और मेहनतकश पहचान वाला समाज है। ऐसे में जो भी दल या नेता बिहारी अस्मिता को अपमानित करेगा, जनता उन्हें करारा सबक सिखाने में देर नहीं करेगी।