यूपी पुलिस ने किशनगंज से दो आरोपी दबोचे:कानपुर गोल्ड फर्जीवाड़ा में कार्रवाई, कई शहरों से जुड़े हो सकते हैं तार

Sep 4, 2025 - 00:30
 0  0
यूपी पुलिस ने किशनगंज से दो आरोपी दबोचे:कानपुर गोल्ड फर्जीवाड़ा में कार्रवाई, कई शहरों से जुड़े हो सकते हैं तार
कानपुर के कलेक्टरगंज थाने में दर्ज गोल्ड फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी पुलिस की विशेष टीम ने किशनगंज में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में स्थानीय सदर थाना पुलिस ने भी सहयोग किया। सूचना पर किशनगंज में छापेमारी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मामले के दो मुख्य आरोपी किशनगंज में छिपे हैं। इसके बाद यूपी पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न इलाकों में छापेमारी की और दोनों को दबोच लिया। गोल्ड की आड़ में ठगी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी गोल्ड कारोबार की आड़ में लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई अहम साक्ष्य मिले हैं। अन्य शहरों तक फैला नेटवर्क पुलिस को शक है कि इस फर्जीवाड़े के तार अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं। बुधवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को कानपुर ले जाया गया। टीम अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है और आने वाले दिनों में और खुलासे की संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News