मधुबनी में 3 बजे तक 55.53% मतदान:दूसरे चरण का मतदान जारी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मधुबनी जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। दोपहर तीन बजे तक कुल 55.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद से ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग से जोड़ा गया है। मॉक पोल के बाद सभी केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। खजौली विधानसभा के जानकीनगर बूथ पर दोपहर में एक घंटे के लिए ईवीएम खराब हो गई थी, जिसे तत्काल ठीक कर लिया गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जो मतदान के प्रति उनके उत्साह को दर्शाता है। हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने मधवापुर प्रखंड के उतरा स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। खजौली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरुणशंकर प्रसाद ने बासोपट्टी बाजार स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद दोनों प्रत्याशियों ने मतदाताओं से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की। जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा: बाबूबरही में 57.76%, बेनीपट्टी में 54.60%, बिस्फी में 55.87%, हरलाखी में 56.15%, झंझारपुर में 51.89%, खजौली में 59.18%, लौकहा में 58.63%, मधुबनी में 54.32%, फूलपरास में 53.41% और राजनगर विधानसभा में 53.69%। मतदान को देखते हुए मधुबनी जिले की 105 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान कड़ी चौकसी बरत रहे हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0