भोजपुर में हथियार के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार:छापेमारी में घर से राइफल बरामद; एक का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है, 8 दिन पहले जेल से बाहर आया था

Oct 23, 2025 - 08:30
 0  0
भोजपुर में हथियार के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार:छापेमारी में घर से राइफल बरामद; एक का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है, 8 दिन पहले जेल से बाहर आया था
भोजपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध देसी राइफल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पप्पू चौधरी उर्फ रवि शंकर कुमार और मुन्ना ठाकुर के तौर पर हुई है। इस मामले की जानकारी बुधवार को पुलिस अधीक्षक राज ने दी। एसपी ने बताया कि पप्पू चौधरी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, हत्या के प्रयास, मारपीट और शराब तस्करी जैसे कई गंभीर मामलों में आरोपी रह चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह पहले भी जेल जा चुका है। आठ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। इनपुट के आधार पर विशेष टीम का गठन पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पप्पू चौधरी अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है और किसी गंभीर वारदात की योजना बना रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने देर रात अंधारी गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पप्पू चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पप्पू ने बताया कि उसने अपना हथियार मुन्ना ठाकुर के घर में छिपा रखा है। इसके पुलिस उसके घर पर पहुंची। तलाशी के दौरान बिस्तर के नीचे से एक देसी राइफल बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने मुन्ना ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने हथियार रखने की बात कबूल की। आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों से यह भी पूछताछ की जा रही है कि हथियार कहां से लाया गया था और इसका इस्तेमाल किन वारदातों में किया जाना था। जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है एसपी राज ने आगे कहा कि भोजपुर पुलिस अपराधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का मकसद है कि कोई भी अपराधी क्षेत्र में सक्रिय न रह सके और आम जनता भयमुक्त वातावरण में जीवन यापन कर सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News