भोजपुर में लूटकांड मामले में दो अपराधी गिरफ्तार:सीएसपी संचालक के भाई से 4.75 लाख की लूट हुई थी; कैश, हथियार और बाइक बरामद

Sep 14, 2025 - 08:30
 0  0
भोजपुर में लूटकांड मामले में दो अपराधी गिरफ्तार:सीएसपी संचालक के भाई से 4.75 लाख की लूट हुई थी; कैश, हथियार और बाइक बरामद
भोजपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएसपी संचालक के भाई से लूट मामले में 2 अपराधियों को घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पवना गांव निवासी अमित कुमार और खनेट के पिंटू कुमार के तौर पर हुई है। पिस्टल के बल पर 4.75 लाख की लूट हुई थी। पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से बैग, लूटी गई राशि समेत कांड में इस्तेमाल 2 पिस्टल, मैगजीन, 5 कारतूस और एक बाइक बरामद हुआ है। एसपी राज ने बताया कि क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। दोनों की निशानदेही पर दो अन्य साथियों की तलाश जारी है। बैंक से पैसा निकालकर सेंटर पर जा रहे थे संदेश थाना क्षेत्र के कांधरपुर गांव निवासी श्रवण कुमार पंडित कोरी बाजार में यूनियन बैंक का सीएसपी चलाते हैं। शुक्रवार को भाई रितेश कुमार एसबीआई बैंक से एक लाख चौबीस हजार और यूनियन बैंक की शाखा से तीन लाख 50 हजार रुपए निकाला। रुपए को बैग में रखकर बाइक से कोरी सीएसपी केंद्र पर जा रहे थे। संदेश कृषि फार्म के पास 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने ओवरटेक करके बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। नीचे गिरते ही पिस्टल सटाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस और अपने भाई को दी। इसके बाद अजीमाबाद समेत आसपास के थानों को अलर्ट किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News